Thursday, 14 May 2020

Mushrooms,, the Organic Vegetable @ Ptaa Hai...!!!

Mushrooms,,  the Organic Vegetable @ Ptaa Hai...!!!

Mushrooms have part of food of humans for years, its importance is much more realized in today's time where everything is seen for being fit for human consumption and at the same time being organic and healthy.

Mushrooms are rich source of vegetarian proteins. However, in India it is still not part of everyones' plate in daily routine due to lack of availability . Health benefits of Mushrooms are also countless.

Health benefits of Mushrooms:-
1- Reduces cholesterol
2- Makes heart stronger
3- helps in reducing weight.
4- Good source of fiber and proteins
5- Rich in essential vitamins.

Eating mushrooms as cooked food, "Pakoda", "Pickles" etc is gaining popularity day by day.
Other than button mushroom, oyster mushroom is in huge demand. It is more liked by consumers in dried form as its storage is easier in this form.

Keep yourself healthy, keep eating mushrooms for healthy life. 

Friday, 20 March 2020

An interview with symbol of love @ Ptaa Hai...!!!

जीवन में विडंबना का भी एक संयोग है. यदि यह कहें कि सकारात्मकता के साथ नकारात्मकता का समावेश ही जीवन है तो अनुचित नहीं होगा. अगर पनघट की चहल-पहल है तो मरघट का सन्नाटा भी जीवन में देखने को मिलता है. इसी चिंतन के साथ आज ताजमहल से साक्षात्कार करने की प्रबल इच्छा हुई और पहुंच गया ताजमहल के पास. देश में फैले कोरोना के डर से आम लोग तो दूर प्रेमी जोड़े भी प्यार के प्रतीक ताजमहल के दीदार से परहेज कर रहे हैं. एक समय पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाले ताजमहल के चारों ओर आज सन्नाटा पसरा हुआ था. मानो शमशान की शांति हो, बिल्कुल निर्जन स्थान. गहरे सन्नाटे को चीरता हुआ मैं ताज महल के पास पहुंचा. मुझे ऐसा लगा कि मानो वह मेरी बाट जोह रहा हो. मेरे नजदीक जाने पर उसने मुझे आदर पूर्वक स्थान ग्रहण कराया.
मैंने कहकहा लगाया और ताजमहल से सीधा सवाल दाग दिया. मैंने पूछा- क्या से क्या हो गया? कुछ कहना चाहोगे इस अवसर पर?
उदास ताजमहल ने मुझे देखा और उसके स्वर फूट पड़े, कहने लगा- कहकहा लगाकर तुमने भी अपने मन की भावना को उजागर कर ही दिया बिल्कुल भी नहीं चूके तुम. यह सब समय की बात है. आज तुम ही क्या, मेरा अकेलापन और मेरी परछाई भी मेरा उपहास बना रही है

मैंने फिर कहकहा लगाते हुए और व्यंग करते हुए पूछा- तुम ताजमहल हो.
उसने उत्तर दिया- हां मैं ताजमहल हूं. स्वर्णिम इतिहास है मेरा, जब से अस्तित्व में आया, मैंने अपने आपको प्रशंसकों से घिरा पाया. उम्र के बढ़ने के साथ प्रशंसकों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ. स्वाति नक्षत्र की पहली बूंद मेरे नसीब में थी तो रिमझिम सावन की ठंडी फुहार, होली का फाग, ईद की खुशी, दीपावली की रोशनी, शारदीय चंद्र की चांदनी कोई भी पर्व मेरे बिना अधूरा था. इस कायनात के हर समुदाय ने मुझे चाहा और एक ही शब्द कहा "अद्वितीय."
मेरी शान में कसीदे पढ़े गए, कई हुकूमतें आईं और चली गईं, मैं सबका साक्षी हूं. हजारों-हजारों बादशाहों, राजाओं और राष्ट्राध्यक्षों ने मेरा दीदार किया. मेरी प्रशंसा में गीत गाए गए. नृत्यांगनाओं ने मेरे समक्ष अलौकिक नृत्य पेश किए. संगीत कला और साहित्य का प्रदर्शन किया. करोड़ों-करोड़ों लोगों ने मेरा दीदार किया और एक ही शब्द सबके मुख से अपनी भाषा में निकला "वाह ताज"
यमुना भी मेरे चरणों को नमन करते हुए आगे बढ़ती है क्योंकि मैं ताजमहल हूं. पर मैं था अहंकारी, अपने अहंकार में कभी किसी की प्रशंसा के प्रति आभार व्यक्त करना तो दूर, उन्हें नजरअंदाज किया और अपनी दुनिया में खुद ही मस्त रहा कि मुझ सा कोई और नहीं है.
काश! मैंने अपने प्रशंसकों की भावनाओं का आदर किया होता? उनका सत्कार किया होता? उनसे भावानात्मक संबंध बनाया होता? तो आज जो कष्ट मैं सहन कर रहा हूं उस कष्ट को सहन करने की क्षमता मुझे मिलती. अहंकार और दंभ ने मेरा अस्तित्व ही पंगु कर दिया. तभी तो मैं, मेरा अकेलापन और मेरी परछाई भी मुझसे शिकवा कर रही है क्योंकि मैं ताजमहल हूं.
Article Posted By Shri Subhash Dhal

विजयी हुए सिंधिया

विजयी  हुए सिंधिया ,
मध्यप्रदेश में सरकार का पतन आखिरकार आज कांग्रेस की सरकार का पतन हो ही गया।कमल नाथ ने ज्योतिरादित्य के समक्ष घुटने टेके।
 मूल्यांकन किया जाए तो इसमें विजयी हुए हैं माधवराव सिंधिया के यशस्वी पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया। किंतु लाभ भाजपा को हुआ। यदि इस पूरे प्रकरण का बारीकी से मूल्यांकन किया जाए तो ज्योतिरादित्य ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को पटखनी दी है। वह पटखनी माधवराव जी भी अपने जीवन काल में इन दोनों दिग्गजों को ना दे पाए वह काम ज्योतिरादित्य ने कर दिखाया। क्योंकि ज्योतिरादित्य के राजनीतिक भविष्य को पूरी तरीके से समूल नष्ट करने में कांग्रेस की यह दोनों योद्धा पूरी तरीके से सजग के ही नहीं थे बल्कि इस दिशा में काम भी कर रहे थे।येन केन प्रकारेण कांग्रेस से राज्यसभा के अंदर ज्योतिरादित्य को पराजित कराना इनका एकमात्र लक्ष्य था। जिसे ज्योतिरादित्य समय से पहले ही भांप गए थे।  ज्योतिरादित्य के जो मुख्य सलाहकार थे उन्होंने भाजपा से संपर्क किया और भाजपा ने नफे नुकसान का मूल्यांकन किया और पाया कि ज्योतिरादित्य को भाजपा में लेने से भाजपा की मध्यप्रदेश में शक्ति बढ़ेगी। ज्योतिरादित्य ग्वालियर ही नहीं बल्कि ग्वालियर संभाग में अपना एक जबरदस्त प्रभाव रखते हैं और ज्योतिरादित्य के साथ-साथ राजमाता विजयराजे सिंधिया का भी भाजपा एवं जनसंघ में की गई सेवाओं को भी ध्यान में रखा गया।
 उसके बाद राजनीति की ऐसी कूटनीति  हुई कि कूटनीतिक दांव पर भाजपा की कूटनीतिज्ञता भारी पड़ी ।
ज्योतिरादित्य ने दिखा दिया कि छलऔर बल कमल नाथ और दिग्विजय  के पास ही नहीं है। इनका सफल प्रयोग कोई और भी जानता है।
यह दोनों योद्धा अपनी पारी खेल चुके हैं अब पारी खेलने के लिए इन दोनों के पुत्रों के सामने ज्योतिरादित्य कांटे की तरह चुभ रहे थे जिस कांटे को निकालने के लिए उन्होंने समय-समय पर कूटनीति वह चालें चली जिसको ज्योतिरादित्य ने एक झटके में ध्वस्त कर दिया।
अब समय बताएगा ज्योतिरादित्य ने जो मुकाम अब पाया है उसे कितने समय तक कायम रख सकते हैं। जहां तक भाजपा का सवाल है तो भाजपा का लिए ज्योतिरादित्य एक लाडले पुत्र की तरह रहेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।

Article Posted by Shri Subhash Dhal

Monday, 4 March 2019

Healthy Food a way for healthy life....Ptaa Hai...!!!

Everyone want to live a healthy life, however hospitals comes in way.. But there is an another way to lead towards the healthy life.. By eating healthy food.. Today, internet is flooded with the articles what to eat what not to eat.. agenda of today's article is not to create a similar one, but yes to make a common understanding that a simple and small step can make a big difference.

5 small but big changes in life to start a healthy routine are: "TFGFlC "
It appears to be some scientific jargon.. However it is just:....
1: Avoid Tea: Morning tea gives kick? Let me tell you its not .. it  just add on calories intake.. Take 7 days challenge and quit tea from life.
2: Eat Fruits: Eat more of fresh fruits and veggies.
3: Green Tea 3 times a day: If possible take 3 cups of green tea a day, Green tea is loaded with antioxidants and it increase metabolism.
4:Avoid fatty items: Junk food, fried food are the biggest hurdle in the way of healthy life.. try to avoid them as much as possible,
5: Lower carbs intake: Consume less carbohydrates..

And yes walk walk walk...!!!


Saturday, 8 December 2018

Tuesday, 31 October 2017

Reduce weight in just 2 weeks - Being overweight may become thing of past ,Try this out ,, Ptaa Hai...!!!

Being overweight is always a matter of concern. It brings many diseases.



 A fit body is everyone's dream.  But it is always difficult to put off a pound. Here is the secret of reducing weight easily, effectively and naturally.

Yes! weight reduction is easy and it can be done by just drink a glass of water,, ooops boiled water, it should be lukewarm and properly boiled. The Ajwain is available in everyone's kitchen, Zeera is another ingredient. both these seeds are really very effective and helpful in reducing weight.




Just follow the steps and see the miracle:

  • Boil the water so that the bubbles are clearly seen.
  • Put 2 teaspoons of Zeera and Ajwain into it.
  • Let it rest for few minutes 
  • Drink lukewarm.
  • One may add lemon also.
It has many antioxidants, which helps the body to function properly. increase metabolism and keeps the digestive system healthy.

It is not a medical advice. Please consult the doctor before using

Things to do in Agra - Agra City of love ,treasure of History, business hub and Yumm Food .. Ptaa Hai...!!!



The Agra tour must start from a day's visit to Red Fort and The Taj, both the monuments have years of history in its ambiance. It takes one back to the era of Mughals and the lavish life, love for art, love of soulmates.

Ages are living in the walls of these monuments




The Radha Soami Samdh is an attraction for tourists, the simple living of Dayalbagh really mesmerize every one



Chini ka Roza , a historic monument, Maybe visited, due to lack of maintenance tough it has lost the charm but peaceful place near the bank of river Yamuna


Sikandra, Tomb of Mughal King Akbar


Keetham Lake , a silent place with life


Lohar Gali, the market in the small galis of Agra, a hub of business, Girls may found the cheapest and best products with endless range


If you are visiting Agra , then Agra GolGappa at the streets of Rawatpara, Sadar , SIndhi Bazzar is a must



Fatehpur and Sikri, it take a full day to visit, about 80 kms far from Agra  , a city in itself, its a must visit place



Mankameshwar mahdev mandir near Rawatpara, 



Sadar bazar : Brands, Food eat streets and lot more..

Agra Petha , if one has sweet tooth then Petha is here, The most delicious and traditional sweet



Agra Shoe market gives one endless range of Shoes, Agra is business hub for shoe industry


Yummmmmmmm



Bhalla : Aloo tikki at eat streets of Sadar


Agra Faluda is not to miss kind of thing,,



Fatehpursikri


Mushrooms,, the Organic Vegetable @ Ptaa Hai...!!!

Mushrooms,,  the Organic Vegetable @ Ptaa Hai...!!! Mushrooms have part of food of humans for years, its importance is much more realized...